पटना, सितम्बर 26 -- राजधानी की सड़कों की सफाई रात में ठीक से हुई या नहीं पदाधिकारी इसका निरीक्षण सुबह में करेंगे। जब कभी वे रात में औचक निरीक्षण करेंगे। अगर सफाई संतोषजनक नहीं मिली तो निरीक्षकों पर गाज गिरेगा। दरअसल, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने 38 दिवसीय सफाई अभियान शुरू किया है। यह 30 अक्तूबर तक चलेगा। शुक्रवार को बैठक कर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अभियान की तैयारी में सभी संबंधित कर्मियों की विशेष ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि शहर के 75 वार्डों में प्रति वार्ड 10-10 अतिरिक्त सफाई मजदूरों की तैनाती की गई‌ है। अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित नगर प्रबंधक, प्रभारी निरीक्षक तथा प्रभारी सफाई निरीक्षक को दी गई है। वे यह यह सुनिश्चित करेंगे कि अतिरिक्त कर्मी प्रभावी ढंग से कार्य करें। गौरतलब है कि अभियान के सफल क्रिय...