महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मधवलिया रेंज क्षेत्र के मधवलिया बीट सदर के पिपरिया गांव में गन्ने के खेत में दिखाई पड़ी मादा तेंदुआ और उसके दो शावकों की तलाश में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चला। गुरुवार को गांव में मादा तेंदुआ के दो शावकों संग दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेतों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बनाते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं, शुक्रवार की रात मादा तेंदुआ के अपने शावकों को खेत से 50 मीटर दूर ले जाने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को भी वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रही। डिप्टी रेंजर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में वन दरोगा आशीष कुमार सिंह, वाचर नरेश, सुक्खू और संजय सहित टीम खेतों में निगरानी में जुटी रही। वन विभाग की टीम शावकों की सुरक्षा घेरा ब...