फिरोजाबाद, जून 9 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में रविवार की रात नाले में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। नारायण चौराहा निवासी मनोज 45 वर्ष पुत्र छोटेलाल रविवार को अपनी बुआ तारावती के घर थाना दक्षिण के क्षेत्र लालऊ आया था। अधिक शराब पीने के कारण वह नाले में गिर पड़ा। वह काफी देर तक नाले में पड़ा रहा। क्षेत्र के लोगों ने उसे नाले में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। उसके बारे में पता चलते ही बुआ के परिजन भी वहां आ गए। उसे काफी प्रयासों के बाद उसे नाले से बाहर निकाला। नाले में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...