फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- वर्कशॉप में चल रहा डीजल का खेल गुरुवार रात उस वक्त सामने आ गया, जब वर्कशॉप से बिकने जा रहे डीजल से भरी हुई दो केन ठेका सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने पकड़ लीं। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता ने जांच में पाया कि कैन में 70 लीटर डीजल भरा हुआ है। डीजल ले जाने वाले चालक का नाम संदीप बताया जा रहा है तथा उसे काम से हटा दिया है। वहीं इस पूरे मामले में कई अन्य लोगों की संलिप्तता भी नजर आ रही है, जो निगम द्वारा पारदर्शिता से जांच होने पर पकड़ में आएगी। वर्कशॉप में डीजल चीरो के इस खेल का खुलासा उस वक्त हुआ, जब गुरुवार की रात में ठेका सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों को वर्कशॉप से डीजल से भरी हुई दो कैन बाहर जाने की जानकारी मिली। इस पर मजदूर संघ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा खत्ताघर की तरफ जाने वाले रोड पर डीजल खरीदने वाले के साथ...