बरेली, मई 19 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता रात में लो-वोल्टेज व दिन में ट्रिपिंग की समस्या से परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर के छह से अधिक इलाकों में बिजली कटौती से लो वोल्टेज, एक फेस न आने की समस्या रविवार को बनी रही। शहर के किला उपकेंद्र के बाकरगंज वाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर में रात को बंच केबल में आग लगने के तो रविवार शाम को ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। जिससे गंदा नाला, कटघर समेत कई मोहल्लों की बिजली तीन घंटे से ज्यादा गुल रही। सुभाष नगर के महावीर सिंह कॉलोनी में रात ढ़ाई बजे से गायब बिजली दोपहर साढ़े तीन बजे तक गुल रही। यहीं के इंद्रापुरम पटेल विहार व राजीव कॉलोनी में बिजली कटौती हुई। जगतपुर उपकेंद्र के नवादा शेखाना, गुला...