बागपत, अगस्त 2 -- कस्बे में एक युवक द्वारा रात के समय पतंग में लाईट लगाकर उडाने के बाद ड्रोन बदमाशों के आने का शोर मचा दिया गया। यह नजारा देखकर मोहल्ला वासियों में दहशत फ़ैल गई। लोगों ने बदमाशों द्वारा ड्रोन से रेकी करने की सूचना दी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर देखा कि एक युवक पतंग में लाईट लगाकर उड़ा रहा था जिसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बिना किसी विधिक कार्रवाई के छोड़ दिया है। उधर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव दत्त ने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...