शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों के आने की सूचना से पहले ही रेलवे कर्मचारियों ने रोजा स्टेशन के पास स्थित अवैध रास्ते को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर कर्मचारियों ने पटरी के दोनों ओर पास-पास लोहे के एंगल लगाने का काम शुरू किया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि यह कार्रवाई पहले कर दी गई होती तो बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान नहीं जाती। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद की गई यह कार्रवाई केवल औपचारिकता है। उनका कहना है कि वर्षों से यह अवैध रास्ता खुला है और हादसों के बाद ही रेलवे प्रशासन जागता है, जबकि स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...