फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रुखाबाद। त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है रविवार की रात रूट मार्च कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा थाना कादरीगेट क्षेत्रान्तर्गत कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिये समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए तथा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में स्टमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में धार्मिक गतिविधियों को सम्पन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...