नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ग्लोइंग स्किन भला किसे नहीं चाहिए। कुछ गर्ल्स तो इसके लिए 10 स्टेप स्किन केयर रूटीन तक फॉलो करती हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आप CTM रुटीन, यानी क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग फॉलो करती हैं और साथ ही सनस्क्रीन अप्लाई कर लेती हैं, तो इतना हेल्दी स्किन के लिए काफी है। ये तो रही डे टाइम स्किन केयर की बात, लेकिन आपने ये भी सुना होगा कि रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है। इसलिए नाइट टाइम स्किन केयर भी उतना ही जरूरी है। आजकल ओवरनाइट स्लीपिंग मास्क आने लगे हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं। ऐसे में क्यों ना आप इसे घर पर ही बना लें? ब्यूटी कॉन्टेंट क्रिएटर रुचिता घघ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कमाल की होम रेमेडी शेयर की है, आइए इसके बारे में डीटेल से जानते हैं।घर पर बना लें ओवरनाइट स्लीपिंग मास्क ओवरनाइट स...