काशीपुर, अगस्त 8 -- जसपुर, संवाददाता। नगर में रात को उत्पात मचाकर व्यापारी के घर के बाहर शोर शराबा करने, दरवाजे पर डंडा बजाने, चौकीदार, अर्द्ध विक्षिप्त एवं एक अन्य युवक को पीटने से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली जाकर नाराजगी जताई। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर एक युवक को हिरासत में लिया है। व्यापारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से चार युवक देर रात को नगर के विभिन्न स्थानों पर हंगामा कर रहे थे। दो दिन पहले इन युवकों ने एक अर्द्ध विक्षिप्त को पीट दिया। गुरुवार रात को मेन बाजार में एक चौकीदार से मारपीट की। इसके अलावा बाजार में ही एक चावल व्यापारी के घर के बाहर हंगामा काटा तथा उसके घर के गेट पर डंडा बजाया। पृथ्वीराज चौहान चौक पर रात तीन बजे अपने घर के लिए बस से उतरे युवक के साथ भी मारपीट की। शुक्रवार को व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओ...