हजारीबाग, अक्टूबर 19 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। रविवार की रात लोगों ने यम का दिया जलाया गया। यह परंपरा कई युगों से चला आ रहा है। इसका निर्वहन आज भी किया जाता है। जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों मं लाग अपने घरों के द्वार पर दक्षिण दिशा की ओर दीपक रख कर यमराज से अपने और अपने परिवार की दीर्घायु होने, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। लोगों का कहना है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार यमराज को दीपदान करने से असमय मृत्यू का भय टलता है और जीवन में समृद्धि आती है। इसे छोटी दिवाली के रूप में भी जाना जाता है। लोग अपने-अपने घरों के बाहर रात में कई दीप जलाते है। बच्चे पटाखा छोड़ कर खुशी मनाते हैं। हालांकि अब दीप की जगह विद्युत साज-सज्जा ने ले लिया है। दिवाली के कुछ दिन पहले से ही घरों पर छोटी-छाटी लाइट ने ले लिया है। अब दीप जलाने वाले की संख्या कम होती ज...