प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व मेलाधिकारी ऋषिराज ने रविवार रात मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। काली पांटून पुल से झूंसी की तरफ सेक्टर चार में जाकर कालीमार्ग, रामानुजाचार्य मार्ग, अक्षयवट मार्ग व संगम लोवर मार्ग पर दोनों तरफ कराए जा रहे समतलीकरण, विद्युत, जलनिगम और पीडब्ल्यूडी की ओर से कराए जा रहे काम को देखा। यहां पर समतलीकरण के काम को तेज करने के साथ ही शौचालयों के निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सेक्टर छह के ऑफिस में जाकर काम की जानकारी ली। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी शेष कार्यों को समय अंतर्गत पूर्ण कराने हेतु अतिरिक्त मैनपावर लगाने के निर्देश मेला अधिकारी को दिए। मंडलायुक्त ने सभी काम समय से कराने के लिए कहा। उन्होंने अतरिक्त श्रमिक लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...