भभुआ, मई 13 -- बेलांव के रास्ते निर्माण स्थल पर ट्रॉली से पहुचाई जा रही मिट्टी भभुआ पुलिस ने ओवरलोड मिट्टी लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा था (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में मिट्टी का खनन कर बेचा जा रहा है। ट्रैक्टर की ट्रॉली में ओवरलोड मिट्टी को भू स्वामी व संवेदक निर्माण स्थल पर भिजवा रहे हैं। ऐसे ट्रैक्टर बेलांव होकर ही रात में ले जा रहे हैं। लेकिन, पुलिस पकड़ से दूर रह रहे हैं। जानकार बताते हैं कि बड़वा पहाड़ी के इलाके में पानापुर मौजा के निजी जमीन में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। लेकिन, निर्धारित मानक से ज्यादा खुदाई की जा रही है, जिससे हादसे की आशंका बनी रही है। इस दिशा में खनन विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच दिनों पहले भभुआ थाने की पुलिस ने ओवरलोड मिट्टी लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़...