संवाददाता, जून 28 -- मथुरा के छटीकरा मार्ग पर झुग्गी डालकर रहने वाले एक परिवार की नौ महीने की बच्ची गुरुवार की रात को चोरी हो गई। बच्ची के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित मां पुलिस के चक्कर काटती रही। आईजी के हस्तक्षेप के बाद जैंत पुलिस हरकत में आई और बच्ची के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलने पर पिता की हालत बिगड़ गई है। बेटी के गायब होने के दुख के बीच महिला अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल ले गई और वहां भर्ती कराया। अक्षयपात्र के समीप गौरी पत्नी मौनू झुग्गी डालकर रहती है। वह वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगा कर अपने परिवार का पालन करती है। गौरी के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी पूर्वी 9 महीने की है। गुरुवार की रात को गौरी ने पूर्वी को दूध पिला कर अपने पास सु...