बरेली, अगस्त 26 -- नवाबगंज। एक युवक रात में महिला से मिलने के लिए उसके घर जा पहुंचा। आहट होने पर महिला के परिजन जाग गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। महिला के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद यूपी 112 पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस उसे थाने ले गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक का गांव में ही रहने वाली महिला से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला का पति इन दिनों मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ है। रविवार रात युवक महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। वह महिला के कमरे में पहुंचा ही था कि खटपट होने पर उसके परिजन जाग गए। परिजनों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। देर शाम तक थाने में दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...