बदायूं, जुलाई 6 -- यूपी के बदायूं में शनिवार रात झोलाछाप डॉक्टर को दवा देने बुलाया गया। देर रात डॉक्टर जैसे ही घर पहुंचा, मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया, बिजली के खंभे से बांधा और पीट डाला। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और महिला की तहरीर पर मोहल्ले के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। #Watch | बदायूं में शनिवार रात झोलाछाप डॉक्टर को दवा देने बुलाया गया। देर रात डॉक्टर जैसे ही घर पहुंचा, मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया, बिजली के खंभे से बांधा और पीट डाला। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। #UttarPradesh pic.twitter.com/iHaQUB9OvB— Hindustan (@Live_Hindustan) July 6, 2025 इस्लामनगर मोहल्ले की रहने वाली शिखा सागर ने कोतवाली में तहरीर देकर मोहल्ले के रहने वाले सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिखा ने बताया...