मुंगेर, जून 7 -- चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने सिविल सर्जन ने डाक्टरों के साथ की बैठक पीएमआई के प्रिसिंपल को रात्रि पाली में पारा मेडिकल के छात्रों को बस से अस्पताल भेजने का निर्देश मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को अस्पताल के डाक्टरों की बैठक हुई। प्रभारी सिविल सर्जन डा. ध्रुव कुमार साह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन के अलावा कई चिकित्सक शामिल हुए। इस दरम्यान इमरजेंसी वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. अनुराग ने जीएनएम स्टाफ की कमी की समस्या रखते हुए बताया कि दिन में ट्रेनी पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं के सहयोग से काम चल जाता है। परंतु रात में ट्रेनी छात्र नहीं आते। रात में मात्र 2 जीएनएम के सहारे इलाज में परेशानी हो रही है। इस प...