नई दिल्ली, अगस्त 15 -- दांतों को ब्रश करना हम सभी के रूटीन का एक अहम हिस्सा है। सुबह उठकर ज्यादातर लोग सबसे पहले ब्रश करते हैं, उसके बाद ही कुछ खा-पी कर अपना दिन शुरू करते हैं। यहां परेशानी वाली बात ये है कि ज्यादातर लोग सुबह ब्रश भले ही कर लेते हों, लेकिन शाम को अधिकतर लोग ब्रश करना टाल देते हैं। अब इसके पीछे आलस एक वजह कह लो या फिर 'दांतों से भला क्या असर पड़ जाएगा' वाली मेंटेलिटी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दो टाइम ब्रश ना करना, आपके दिल के लिए भी खतरनाक हो सकता है। जी हां, फेमस गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ सौरभ सेठी ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे दांतों को सही से साफ ना करना आपकी हार्ट हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए विस्तार में जानते हैं।दिल के लिए खतरनाक है रात को ब्रश ना करना डॉ सौरभ सेठी कहते हैं कि अगर आप रात में ब्रश ...