बागपत, जून 5 -- मंगलवार की रात बागपत और खेकड़ा क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। न्यूनतम तापमान में लुड़ककर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, लेकिन बुधवार को दिन निकलते ही मौसम साफ हो गया। तेज धूप निकल आई। जिसके चलते लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हो उठे। तेज धूप के कारण मुख्य बाजारों में भी दोपहर के वक्त चहल-पहल कम रही। अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हुआ। इस बार मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। आंधी-बारिश के साथ कभी आसमान में बादल छा रहे है, तो कभी तेज धूप लोगों का पसीना निकाल रही है। मंगलवार की रात मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली। बागपत और खेकड़ा क्षेत्र में देररात्री बूंदाबांदी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से लुड़ककर 23 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, बुधवार की सुबह लोक सोकर उठे, तो ...