संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में ननिहाल में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रही एक छात्रा शनिवार रात में बिस्तर पर सोने गई और रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मृत अवस्था में उसका शव मिला। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने अपराह्न बाद गांव के कुआनो नदी किनारे शव को दफना दिया है। ग्रामीण मौत का कारण सर्प दंश बता रहे हैं। बस्ती जिले के एक गांव की बालिका कविता कुछ वर्षों से महुली क्षेत्र के गोपालपुर स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मामा जितेंद्र चौहान के अनुसार भांजी कविता कक्षा दसवीं की छात्रा थी। शनिवार शाम को रोज की तरह खाना खाकर कमरे में सोने चली गई। रविवार सुबह काफी देर तक जब वह नहीं जगी तो परिजन उसे जगाने पहुंचे। लेकिन कविता का शरीर पूरी तरह सुन्न पड़ा हुआ था। सांस थम चुक...