फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 8 -- फर्रुखाबाद। नगर में रात के समय बार-बार बिजली गुल रहने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर विद्युत विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि नगर में विद्युत आपूर्ति अनियमित हो गई है, जिससे लोग रात भर जागने को मजबूर हैं। बार-बार फोन करने के बावजूद संबंधित जेई फोन नहीं उठाते हैं और न ही समस्या का समाधान होता है। संगठन ने मांग की कि इस मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और नगरवासियों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...