इटावा औरैया, सितम्बर 29 -- इटावा, संवाददाता। रविवार की रात को भी एक बार फिर बिजली की आंख मिचौली चलती रही जिसके चलते लोग परेशान रहे । फाल्ट के कारण दो बार में करीब 2 घंटे तक बिजली बंद रही जिससे लोग सो नहीं सके। लाइन पर फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में बिजली फाल्ट होने के कारण चली गई तो फिर करीब आधा घंटे बाद सप्लाई चालू हो सकी। दूसरी बार फिर फॉल्ट में बिजली गई तो सप्लाई चालू होने में 1 घंटे का समय लग गया। इसी तरह सिविल लाइन चौगुर्जी हर्ष नगर में भी फाल्ट के कारण बिजली चली गई और मरम्मत के कारण शरीर डेढ़ से 2 घंटे बाद बिजली सप्लाई दोबारा चालू हो सकी। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने रात में ही मरम्मत का कार्य कराया और बिजली सप्लाई चालू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...