फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता । बुधवार की रात में बिजली की आंख-मिचौली परेशान करती रही फाल्ट होने के कारण बिजली गई तो अलग-अलग इलाकों में डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गोल रही। सिविल लाइन, चौगुर्जी और हर्ष नगर क्षेत्र में बारिश के बाद फाल्ट हो जाने के कारण बिजली गायब हो गई। रात में ही मरम्मत का काम शुरू किया गया लेकिन करीब डेढ़ घंटे के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इसी तरह रामलीला रोड फीडर से भी फाल्ट के कारण 1 घंटे तक बिजली सप्लाई बद रही। एकता कॉलोनी पर विकास कॉलोनी की लाइट भी रात में करीब डेढ़ घंटे तक गायब रही यहां भी फाल्ट के कारण बिजली चली गई । लोगों ने फाल्ट की सूचना बिजली विभाग को दी तो मरम्मत कराई गई लेकिन बिजली सप्लाई दोबारा चालू होने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है की बारिश के बाद फाल्ट हो ज...