मधुबनी, अप्रैल 17 -- मधेपुर, निज संवाददाता। आंगन के बरामदा पर सोये एक व्यक्ति के बिछावन पर अज्ञात लोगों ने आग के गोला की तरह ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे बिछावन पर सोये दादा तथा दो छोटे-छोटे पोता व पोती झुलस गए। घटना मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के भेजा टोकना टोल गांव में मंगलवार रात ढ़ाई बजे की बतायी गई है। झुलसे लोगों में भेजा टोकना टोल का गंगा पासवान(55) तथा उनका पोता मनखुश कुमार(8) तथा पोती संगीता कुमारी(10) बतायी गई है। सभी को परिजनों ने बुधवार अहले सुबह तीन बजे भेजा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां तीनों झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। भेजा टोकना टोल का गंगा पासवान अपने आंगन के बरामदा पर सोए थे। उनके साथ उनका छोटे-छोटे पोता-पोती भी सोया थे। इलाजरत झुलसे गंगा पासवान ने बताया कि रात में ढाई बजे उन्हें पेशाब लगा। इसके ब...