बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। थाना नगर क्षेत्र के एक गांव में बीती रात महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह रात में घर के बाथरूम गई थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया और जबरन दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने थाना नगर पहुंचकर लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। नगर पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...