नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सरकार दिल्ली के बाजारों को रात में खोलने की तैयारी कर रही है। बाजार में न केवल पुरुष, बल्कि महिला कर्मचारी भी काम करेंगी। ऐसे में रात के समय बाजारों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने दोनों जोन के विशेष आयुक्त को बाजारों में सुरक्षा का ऑडिट करने को कहा है। इसके साथ ही बाजारों में किस तरह से सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, इसकी योजना भी तैयार करने के लिए कहा गया है। इस योजना पर पुलिस आयुक्त खुद चर्चा करेंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते यहां 24 घंटे बाजार खुले रहें। इससे एक तरफ जहां लोगों को सहूलियत होगी, वहीं दूसरी तरफ कारोबार भी बढ़ेगा। इस निर्णय से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होने के साथ सरकार को राजस्व का फा...