मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की रात क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के कारण अहरौरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया । बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए चार गेट दो फीट खोलकर 1250 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी निकासी शुरु कर दी गई है। वहीं डोगिया जलाशय से भी लगभग साढ़े पांच सौ क्यूसेक प्रति सेकेंड की गति से पानी बांध में आ रहा है। बांध का जलस्तर सुबह 11 बजे 359,03 रिकार्ड किया गया। अवर अभियंता ओमप्रकाश राय ने बताया कि रात में जंगल क्षेत्र मूसलाधार बारिश के चलते बांध का जलस्तर लगातार वृद्धि हो रहा है l जिसके कारण बांध का चार गेट दो फीट खोलकर 1250 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अहरौरा चकिया मार्ग बंद अहरौरा बांध का चार गेट दो फीट खोलकर पानी निकासी किए जाने के कारण अहरौरा चकिया रोड पर मदापुर गांव के पास स्थित गड़...