कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मंगलवार की सुबह कटिहार जिले में हल्के कुहासे के साथ शुरू हुई। सुबह करीब 7 बजे के आसपास सड़कों और खुले इलाकों में कुहासे के कारण दृश्यता कुछ समय के लिए प्रभावित रही। खासकर हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर चलने वाले वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों ने भी सुबह की ठंड और कुहासे का असर महसूस किया। हालांकि जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ा, कुहासा छंटता गया और आसमान पूरी तरह साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। पश्चिम से चल रही 5 से 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हल्की हवाओं के कारण ठंड ज्यादा चुभती नहीं दिखी। रात में ठंड का अहसास बना हुआ ह...