बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। नवंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। अगले पांच से सात दिनों तक दिन का तापमान सामान्य रहेगा, जबकि रातों में हल्की सर्दी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में धूप से तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा लेकिन रात में तापमान में उधर चढ़ाव हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि रात का पारा 11 डिग्री के आसपास रहेगा। इस दौरान मौसम में हल्की धुंध और धूप-छांव देखने को मिल सकती है। 29 और 30 नवंबर को दिन का तापमान लगभग 26 डिग्री और रात का नौ से दस डिग्री तक गिरने का पूर्वानुमान है। इसी तरह एक और दो दिसंबर को भी रातें ठंडी और दिन सुहावने बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फ...