बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- औरंगाबाद।औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में ग्रामीणों ने आधी रात फिर तेंदुए की आंखें देखने का दावा किया है।हालांकि वन कर्मी इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे है।देर रात तक वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ जंगल में सर्च अभियान चलाया है।लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है।टीम मौके पर लगातार गश्त कर रही है। बता दे कि गांव पाली बेगपुर में रात करीब साढ़े बारह बजे वन कर्मी कुछ ग्रामीणों के साथ जंगल में पैट्रोलिंग कर रहे थे।इस दौरान गांव निवासी अतुल शर्मा, अनेश शर्मा और कपिल शर्मा ने ओम शर्मा के खेत से तेंदुए निकलने हुए देखने का दावा करते हुए बताया कि तेंदुए की आंखें ही देखी थी वो पड़ोसी दिगम्बर शर्मा के खेत में फिर से तेंदुआ घुस गया।उन्होंने दावा करते हुए बताया कि तेंदुए ने शोर शराबा भी किया था। वनकर्मी हुकम सिंह इत...