इटावा औरैया, जून 19 -- इटावा, संवाददाता। बुधवार की रात में एक बार फिर जोरदार बारिश हो गई जिससे किसान खुश हो गई खेतों में भी पानी दिखाई देने लगा है। इसके चलते बुधवार की सुबह से ही किसान खेतों में पहुंच गए और जुताई शुरू कर दी। इस बारिश से खेतों में तैयार हो रही सब्जी की फसल को संजीवनी मिल गई है। इस समय धान की नर्सरी तथा घुइया की खेती के लिए पानी की जरूरत थी और इस बरसात में किसानों की पानी की जरूरत को काफी हद तक पूरा कर दियाहै। पहले रविवार को सुबह हल्की बरसात हुई उसके बाद मंगलवार की शाम को झमाझम बरसात हो गई बुधवार की रात को एक बार फिर बरसात हुई। इससे मौसम खेत तैयार करने के लायक हो गया। इसके बाद ही बुधवार की सुबह किसान खेतों में काम करने पहुंच गए और खेतों को तैयार करते रहे। जिन किसानों ने घुइया की खेती की है उनके लिए भी यह बरसात फायदेमंद है औ...