बरेली, अक्टूबर 27 -- फरीदपुर। रात में प्रेमिका से मिलने आए युवक को उसके घरवालों ने पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई की। रविवार सुबह युवक का शव गांव के तिराहे पर पेड़ से लटका मिला। युवक के परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। मगर पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। पीलीभीत में थाना बीसलपुर के गांव पटनिया निवासी 27 वर्षीय आदेश सिंह हरियाणा में एक डेयरी पर काम करता था। शुक्रवार को आदेश हरियाणा से घर लौट रहा तो गांव में ही रहने वाला दोस्त गिरीश बाइक से उसे लेने बरेली आया था। दोनों फरीदपुर के गांव मनपुरा में रहने वाली आदेश की मौसी के घर चले गए। आदेश का मौसी के पड़ोस वाले गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था। रात में वह गिरीश के साथ युवती से मिलने उसके घर पहुंचा। प्रेमिका के परिवार वालों ने आदेश को उसके साथ आपत्तिजनक हालत म...