नई दिल्ली, अगस्त 21 -- यूपी के गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को भाभी अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी। इस बीच महिला की ननद पहुंच गई। उसने दोनों को रोमांस करते हुए आपत्तिजनक हालात में देख लिया। इस पर प्रेमी युवक आपा खो बैठा। युवक ने शादीशुदा प्रेमिका की नाबालिग ननद की पिटाई करने के बाद दांत से काटकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद प्रेमी और भाभी दोनों फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पीड़िता ननद के मुताबिक, भाभी का उसके भाई के साले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसके घर मिलने आता रहता था। भाभी अपने प्रेमी से चोरी चुपके मिलती थी। सोमवार की रात में भाभी और प्रेमी दोनों कमरे में मिल रहे थे। ननद मौके पर ही पहुंच गई। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे ना...