संवाददाता, अगस्त 27 -- यूपी के एटा जिले के जलेसर में 12 साल के लड़के की हत्या उससे दो साल बड़ी नाबालिग बहन ने ही गला दबाकर की थी। इस वारदात में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया था। हत्या के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पूछताछ घटना का खुलासा कर दिया। दोनों को पकड़कर पुलिस ने प्रेमी को जेल और बहन को बाल सुधार गृह भेजा है। इस घटना को जो भी सुन रहा है वो हैरान रह जा रहा है। लोग 14 साल की उम्र में एक लड़की के ऐसे खौफनाक कदम से सन्न हैं। साथ ही खून के रिश्तों में भी कोई लगाव न रह जाने के ऐसे उदाहरणों को लेकर चिंता में हैं। जलेसर कोतवाली में सोमवार को एक बालक की नृशंस हत्या की गई थी। पुलिस को शुरू से ही किसी नजदीकी का हाथ होने का शक था। सबूत इकट्ठा कर पुलिस ने बालक की 14 वर्षीय बहन से पूछताछ की। सख्ती करने पर वह टूट गई और वारदात का सारा सच उगल दिया। उस...