बांका, जुलाई 1 -- बिहार के बांका जिले में एक युवक को प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। युवक जब रात में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। और पोल से बांध कर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना रजौन थाना इलाके चिलकावर गांव की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित शराब के नशे में था और हंगामा कर रहा था। इस मामले की में किसी तरह की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं गांव में घटना को लेकर चर्चा तेज हैं, लेकिन ग्रामीण फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की कानूनी जांच और आगे की कार्रवाई ...