गोपालगंज, नवम्बर 18 -- सिधवलिया, एक संवाददाता सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। ज्वेलरी दुकानों, सीएसपी केंद्रों तथा रात्रि में खुलने वाली दुकानों की सुरक्षा के लिए एक विशेष गश्ती टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखेगी। महम्मदपुर, सिधवलिया, माझा, बरौली, माधोपुर और बैकुंठपुर थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। बढ़ती ठंड और रात्रि के समय चोरी-छिनताई की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के व्यवसायियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन हर स...