भदोही, दिसम्बर 22 -- भदोही जिले के औराई थाने एवं एसओजी टीम ने रविवार की रात तीन बजे 25 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली मार गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेशी के दौरान सोमवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। देर रात तक कोर्ट परिसर एवं आसपास बदमाश को पुलिस टीम तलाशती रही। समाचार लिखे जाने तक वह हाथ नहीं आया था। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के उगापुर नहर से सौ मीटर दूर ज्ञानपुर की ओर 25 हजार के इनामी शिवम भारतीय निवासी पीरकाजी थाना फूलपुर, प्रयागराज एवं मोनू तिवारी निवासी महाराज की चकिया थाना थरवई, प्रयागराज को पुलिस ने रोका था। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में शिवम भारतीय के बाएं पैर में घुटने के नीचे पुलिस की गोली लगी थी। सीएचसी औराई में इलाज के बाद उसे सोमवार की देर शा...