भदोही, दिसम्बर 22 -- यूपी के भदोही में रविवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे लंगड़ा कर दिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को दोनों बदमाशों की कोर्ट में पेशी थी। पुलिस दोनों को को गाड़ी से पेशी पर ले जा रही थी, लेकिन उससे पहले एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से बदमाश के भागने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।मुठभेड़ में दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार रविवार की देर रात 03:05 बजें थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत थाना औराई पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में चेकिंग की ज...