बस्ती, सितम्बर 13 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। रात में पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी को सुबह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पुनः दबोच लिया। हालांकि फरार बंदी की तलाश में रातभर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बंदी को जेल में दाखिल कराया गया। कौशांबी जिले के थाना असाढ़ा पश्चिम के ससीरा गांव निवासी जाकिर अली कुछ माह से धर्म व नाम छिपाकर गौर थानाक्षेत्र के एक गांव में रह रहा था। वह स्थानीय लोगों को अपना नाम सुभाष बताता था। पुलिस ने उसे गुरुवार को हिरासत में ले लिया। उसके विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। देर शाम उसका शांतिभंग में चालान किया गया। पुलिस अभिरक्षा में उसे एसडीएम हर्रैया के कोर्ट में दाखिल किया गया। उसका वारंट जारी कर जेल भेज दिया गया। गौर थाने में तैनात आरक्षी अभिषेक नाथ और एक गार्ड उ...