बरेली, जून 13 -- रात में पाटा जा रहा था तालाब, नगर पालिका परषिद ने रुकवाया नवाबगंज। भू माफिया एक तालाब को रात के अंधेरे में मिट्टी से पाट रहे थे। जिसकी शिकायत अधिकारियों से होने के बाद नगरपालिका के सफाई प्रभारी ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर तालाब का पटान रुकवा दिया। कस्बे के मोहल्ला बहोर नगला में एक तालाब स्थित है। जिसपर भू माफियाओं ने अपनी नजरे गड़ा दी हैं। वह रात के अंधेरे में इस तलाब का मिट्टी से पटान कर रहे हैं। जिसकी सूचना किसी ने नगर पालिका के साथ ही आला अधिकारियों को दी। जिसपर गुरुवार की रात नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी अमर सिंह राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर तालाब का पटान रुकवा दिया। नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि तालाब पर पटान किए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर पटान को रु...