बलिया, दिसम्बर 31 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़ में अंगीठी की धुएं से दम घुटने से मृत यातायात सिपाही रंजीत मौर्य का शव सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आजमगढ़ की पुलिस अपने वाहन से उनके गांव जाम लेकर पहुंची। शव के पहुंचते ही बड़ी संख्या में मौजूद गांव-घर के लोगों की आंखें नम हो गई। परिजन शव से लिपट कर रोने-बिलखने लगे। पुलिस और गांव के लोगों ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। मृतक सिपाही के शव का अंतिम संस्कार गांव में रात को ही कर दिया गया। सिपाही रंजीत के शव आने की इंतजार में गांव के लोग उनके घर के पास मौजूद थे। जैसे ही शव घर पहुंचा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों को रोते-बिलखते देख मौजूद लोगों का कलेजा सिहर हो उठा। इस दौरान सुभासपा के प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी, अमरजीत वर्मा, संजय गुप्त, गोपाल सिंह, राहुल वर्मा, श्रीभगवान वर्मा, लक्ष...