हाथरस, अगस्त 20 -- सिकंदराराऊ। अलीगढ़ रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव महामई सलावत नगर में मंगलवार की देर रात्रि चोर दो भैंसों को ले गए। मनवीर सिंह यादव तथा खेतपाल बघेल अपने मकानों पर सो रहे थे। देर रात्रि 1 बजे के लगभग मनवीर सिंह यादव की दो भैंसों में से एक तथा खेतपाल बघेल की बंध रही एक भैंस को अज्ञात चोर मैक्स गाड़ी में चुराकर ले गए। क्षेत्र के गांवों में हो रही पशु चोरी होने की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...