किशनगंज, नवम्बर 24 -- पौआखाली, एक संवाददाता ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित विधायक ने सूखा नशा व अवैध बालू खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिकारियों को त्वरित व ठोस कार्रवाई करने को कहा है। रविवार की शाम पौआखाली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बाजार में आयोजित जनसभा के दौरान जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने सूखा नशा और अवैध खनन पर खुलकर अपनी सख्त भूमिका सामने रखी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार और बालू चोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने घोषणा की कि अगले 24 घंटे के भीतर प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई देखने को मिलेगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आज के बाद पवना में रात के समय बालू चोरी की घटना सामने आई, तो 24 घंटे के भीतर संबंधित पदाधिकारी का तबादला कर दिया जाएगा।...