जौनपुर, अगस्त 13 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के फत्तूपुर कला गांव में मंगलवार की रात में पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति का फंदे से लटकता हुआ शव पाया। घटना की जानकारी सुबह लोगों को हुई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिवार के लोगों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। फत्तूपुर कला निवासी 45 वर्षीय कृपा शंकर यादव काम के सिलसिले में 15 दिन पूर्व दिल्ली गए हुए थे। सोमवार को वह दिल्ली से वापस अपने घर आ गए। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी दुर्गावती से जमकर झगड़ा था। सुबह कृपाशंकर का शव अपने ही घर पर लटकता हुआ मिला। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परेशान हो गए और दरवाजा बंद था। खिड़की खोलकर लोगों ने देखा तो उनकी लाश रस्सी के सहारे लटक रही थी। सूचना मिलते ही ...