पडरौना(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद, मई 5 -- यूपी के कुशीनगर में रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र स्थित पटखौली गांव के समीप पोखरे पर पत्नी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति आपा खो बैठा। उसने मौके पर ही पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मारे गए युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र स्थित पटखौली निवासी श्रवण कुमार के पुत्र मुन्ना (27) की रविवार की देर रात गांव के बाहर पोखरे पर हत्या कर दी गई। रात में ही यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शरद भारती भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव ...