जहानाबाद, जून 5 -- बिहार में एक शख्स ने रात के अंधेरे में अपनी पत्नी को कुदाल से काट डाला। पत्नी की हत्या करने के बाद वो रात भर चैन की नींद सोया। अहले सुबह जब पुलिस आई तब पति सामने आया और उसने जो किया वो हैरान करने वाला है। पूरा मामला जहानाबाद जिले का है। यहां हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावां मुशहरी गांव में बुधवार की रात एक सनकी पति द्वारा पत्नी की कुदाल से काट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा पति पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध मे बताया गया कि बुधवार की रात को खा पीकर परिवार के लोग छत पर सोने चले गए। किसी बात को लेकर दंपती में विवाद हुआ। विवाद के क्रम में ही रात के करीब बारह बजे पति द्वारा पत्नी पर कुदाल से अंधाधुंध वार कर किया जाने लगा। उसने कुदाल से अपनी पत्नी पर लगातार प्रहार कर उसे गंभ...