जौनपुर, नवम्बर 25 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एतमादपुर गांव में पति और पत्नी के बीच सोमवार की रात में हुए विवाद के बाद मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालात में पत्नी का शव घर के समीप कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद से पति फरार बताया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों की मानें तो सतीश यादव उर्फ गुड्डू गांव में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाता था। बाद में किसी और को दुकान कांट्रेक्ट पर देकर एक निजी कंपनी के सामान की बिक्री करने लगा। उसकी पत्नी 35 वर्षीय गीता कुछ निजी मामलों को लेकर पति को टोकती थी। परिवार के लेागों की मानें तो इसे लेकर पति और पत्नी के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी। यहां तक कि मारपीट की नौबत भी आ जाती थी। यह सिलसिला लगभग चार साल से च...