हमीरपुर, नवम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में अलग-अलग दो विवाहिताओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने ली। मरने वालों में एक की शादी छह माह पूर्व हुई थी। चार दिन से वह मायके में रह रही थी। बीती रात पति से फोन पर बात करने के बाद सवेरे उसका शव फंदे से लटका देख परिजन दंग रह गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना ललपुरा के स्वासा खुर्द गांव निवासी महेंद्र प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी रूबी ने रविवार की देर रात परिजनों के सोने के बाद संदिग्धावस्था में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। रात में पति से बात, सवेरे फंदे पर लटका मिला शव बिवांर। निवादा गांव की 20 वर्षीय नेहा पुत्री भूरेलाल अनुरागी की शादी थाना कुरारा के रिठौरा गांव में बीते मई माह...