औरैया, नवम्बर 8 -- मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात 9 से 12 बजे तक जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकांश केंद्रों पर चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले, लेकिन नौ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। हिन्दुस्तान की टीम ने रात में सीएचसी का जायजा लिया था। इस दौरान कर्मचारियों व डाक्टर की उपस्थिति के साथ ही बहुत ही निराशजनक तस्वीर उभरकर सामने आई थी। कई सीएचसी केवल गार्ड के भरोसे मिली थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने अगले ही दिन अफसरों की टीम से सीएचसी का निरीक्षण कराया। इस दौरान भी नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनका वेतन व मानदेय रोक दिया ...