बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा भदेश्वरनाथ भक्त मंडल एवं आरती मंडल की ओर से शिव विवाह महोत्सव एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बरात में नंदी पर विराजमान भगवान शिव के अद्भुत स्वरूप भूतप्रेत, नाचते-गाते पिशाच, डाकिनी, शाकिनी और इन्हें झूमते-नाचते देख वशिष्ठ नगरी के शहरवासी और अन्य लोग भी झूमने पर मजबूर हो उठे। यह अद्भुत नजारा केडीसी से बाबा भदेश्वरनाथ धाम तक निकाली गई शिव बरात में दिखा। महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर दोपहर में श्रद्धालुओं की ओर से भोले बाबा की अनूठी व भव्य बरात शहर में आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई। शिव बरात में भगवान शिव के अनूठे नृत्य और बैंड की मधुर ध्वनि के साथ सर्वप्रथम भगवान भैरोनाथ रथ पर विराजमान होकर बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। झांकी में भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी और शिव-पार्वती के दर्...